SBI ने निकाली छप्पर फाड़ कर भर्तियां, ग्रेजुएट्स के लिए 17000 से ज्यादा नौकरियां

SBI ने निकाली छप्पर फाड़ कर भर्तियां, ग्रेजुएट्स के लिए 17000 से ज्यादा नौकरियां

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ग्रेजुएट्स के लिए 17000 से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) और जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट के पद पर निकाली गई हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2016 है। भर्तियों का पूरा विवरण इस प्रकार है- 

जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)- 10726 पद
योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन 

जूनियर एग्रीकल्चर एसोसिएट - 3008 पद
योग्यता - एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन 

दोनों पदों के लिए आयु सीमा: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। आयु की गणना 01 अप्रैल, 2016 से की जाएगी। यानी उम्मीदवार 02.04.1988 से पहले और 01.04.1996 के बाद पैदा न हुआ हो। 
एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

वेतनमान - 
11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230-1310/1-31540

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट के पद पर 179 वैकेंसी, 21 अप्रैल तक करें आवेदन

चयन 
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (प्री और मेन) एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। 

एप्लीकेशन फीस
जनरल व ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपये 
एससी,एसटी के लिए 100 रुपये 

--------------- 
इसके अलावा एसबीआई ने पिछड़े वर्गों के लिए भी विशेष भर्ती निकाली है। ये स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए निकाली गई है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार इसमें आवेदन नहीं कर सकते। इसमें विशेष भर्ती में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद पर 3218 भर्तियां निकाली गई हैं।  

यहीं नहीं तुरा (मेघालय) और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख क्षेत्रों के लिए स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव निकाली गई है। इस विशेष भर्ती में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पद पर 188 भर्तियां निकाली गई हैं।  

और अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.statebankofindia.com या www.sbi.co.in पर लॉग इन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार डेबिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अपनी फीस जमा करा सकते हैं। 

यहां भी है अवसर: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां, MBA, लॉ, इंजीनियरों के लिए मौका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यहां भी देखें: ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में मैनेजर के पद पर 115 वैकेंसी, सैलरी 43,000 से 55,000 तक