विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

IGNOU ने रशियन लेंग्वेज में शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स, ओपन व डिस्टेंस मोड से होगी पढ़ाई

IGNOU ने रशियन लेंग्वेज में शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स, ओपन व डिस्टेंस मोड से होगी पढ़ाई
Education Result
इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने रूसी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जिसका मकसद लोगों को रूसी भाषा की बुनियाद जानकारी प्रदान करना है.

इग्नू के स्कूल ऑफ फॉरेन लैग्वेज (एसओएफएल) की निदेशक प्रो. अंजु सहगल गुप्ता ने बताया, ‘‘भारत में रूसी भाषा के जानकार लोगों की मांग लगातार बढ़ रही है. संयुक्त राष्ट्र के आधिकारिक भाषा के तौर पर रूसी भाषा की जानकारी से निश्चित तौर पर लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा.’’ इग्नू ने रूसी भाषा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम पेश किया है जिसका मकसद लोगों को रूसी भाषा में बुनियादी जानकारी प्रदान करना है ताकि लोग सही तरीके से रूसी भाषा को पढ, लिख और बोल सकें.

रूसी भाषा में छह महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में 16 क्रेडिट होंगे और ओपन एवं डिस्टेंस मोड से पाठ्यसामग्री और दृश्य-श्रव्य सामग्री प्रदान की जायेगी.

यह पर्यटन, रक्षा, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, शिक्षा, बीपीओ, केपीओ और एएमअई सेक्टर के लिए उपयोगी होगा. यह ऐसे स्नातकों के लिए भी उपयोगी होगा जो रूस जाना चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Russian Language Certificate Course, IGNOU, इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू, रूसी भाषा, रशियन सर्टिफिकेट कोर्स