IIT में लड़कियों के लिए आरक्षण की तैयारी, लड़कों के लिए उपलब्ध सीटों में नहीं होगी कमी

IIT में लड़कियों के लिए आरक्षण की तैयारी, लड़कों के लिए उपलब्ध सीटों में नहीं होगी कमी

आईआईटी खड़गपुर

नयी दिल्ली:

एक समिति ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में लड़कियों के लिए आरक्षण के प्रावधान की सिफारिश की है. इसका मकसद इन प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने वाली छात्राओं की तादाद में कमी की समस्या को दूर किया जाना है. 

ऐसा समझा जा रहा है कि समिति ने लड़कियों के लिए कुल सीट के आधार पर 20 प्रतिशत तक अतिरिक्त सीट की सिफारिश की है. समिति की सिफारिशों को अंतिम फैसले के लिए संयुक्त नामांकन बोर्ड ( Joint Admission Board - JAB) के समक्ष रखा जाएगा. बोर्ड यह फैसला करेगा कि अगर यह प्रावधान किया जाता है तो इसे इस वर्ष से लागू किया जाए या फिर 2018 से. 

गौरतलब है कि आईआईटी में छात्राओं की संख्या में आ रही लगातार कमी को देखते हुए जेएबी ने प्रोफेसर टिमोथी गोंजालवेज की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी. 

लड़कियों को आरक्षण देने से लड़कों के लिए उपलब्ध सीटों में कोई कमी नहीं आएगी. 

(एजेंसियों से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com