राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ( Rajasthan Subordinate Ministerial Service Selection Board - RSMSSB ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर राजस्थान पटवारी मुख्य परीक्षा 2015 की आंसर-की जारी कर दी है. 11 जनवरी, 2017 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है. यह परीक्षा 24 दिसंबर, 2016 को आयोजित हुई थी.
आंसर की देखने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर Candidate corner के Answer Key नाम के सब-सेक्शन पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर Answer Key for Patwar Main Exam 2015 पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आंसर-की आपकी स्क्रीन पर होगी.
आपत्ति दर्ज कराने के लिए होमपेज के 'Press Notes' पर क्लिक करें. इसके बाद Online objection for Patwar Main Exam 2015' पर क्लिक करें. अपनी जानकारियां भरें और आपत्तियां दर्ज कराएं.
गौरतलब है कि बोर्ड ने 4400 पदों पर ये वैकेंसी निकाली थी.
आंसर की देखने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर Candidate corner के Answer Key नाम के सब-सेक्शन पर क्लिक करें. नई विंडो खुलने पर Answer Key for Patwar Main Exam 2015 पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आंसर-की आपकी स्क्रीन पर होगी.
आपत्ति दर्ज कराने के लिए होमपेज के 'Press Notes' पर क्लिक करें. इसके बाद Online objection for Patwar Main Exam 2015' पर क्लिक करें. अपनी जानकारियां भरें और आपत्तियां दर्ज कराएं.
गौरतलब है कि बोर्ड ने 4400 पदों पर ये वैकेंसी निकाली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rajasthan Patwari Main Exam 2015, Patwari Main Exam Answer Keys, RSMSSB Exam, राजस्थान पटवारी परीक्षा, आरएसएमएसएसबी, राजस्थान पटवारी मुख्य परीक्षा