
छात्रों की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
राजस्थान सरकार ने राज्य में एससी व एसटी उम्मीदवारों को कलर्क के पद पर आयोजित होने वाली परीक्षा में 5 फीसदी नंबर छूट देने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब इन छात्रों को पहले और दूसरे स्टेज की परीक्षा में पास होने के लिए 40 फीसदी और 36 फीसदी अंक में 5 फीसदी की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: NCERT सिलेबस के कम होने में लग सकता है दो से तीन साल का समय
कैबिनेट ने यह फैसला सोमवार को हुई बैठक मे लिया है. कैबिनेट बैठक में हुए फैसले के बारे में बताते हुए राजे सरकार के मंत्री राजेंद्र राठोर ने कहा कि जमादार ग्रेड दो के लिए खाली पड़ी सीटों में से आधी सीटें प्रमोशन की मदद से जबकि आधी सीटें सीधे भर्ती की मदद से भरी जाएंगी.
VIDEO: मुख्य सचिव से मारपीट के बाद बढ़ रहा है तनाव.
राठोर के अनुसार कैबिनेट ने राजस्थान स्टेट अदर बैकवार्ड कैटेगरी लिस्ट में भी संसोधन को मंजूरी दी है. इस संसोधन के बाद नगरची, दमामी, राना और बयाती जाति के लोगों को भी ओबीसी वर्ग में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: NCERT सिलेबस के कम होने में लग सकता है दो से तीन साल का समय
कैबिनेट ने यह फैसला सोमवार को हुई बैठक मे लिया है. कैबिनेट बैठक में हुए फैसले के बारे में बताते हुए राजे सरकार के मंत्री राजेंद्र राठोर ने कहा कि जमादार ग्रेड दो के लिए खाली पड़ी सीटों में से आधी सीटें प्रमोशन की मदद से जबकि आधी सीटें सीधे भर्ती की मदद से भरी जाएंगी.
VIDEO: मुख्य सचिव से मारपीट के बाद बढ़ रहा है तनाव.
राठोर के अनुसार कैबिनेट ने राजस्थान स्टेट अदर बैकवार्ड कैटेगरी लिस्ट में भी संसोधन को मंजूरी दी है. इस संसोधन के बाद नगरची, दमामी, राना और बयाती जाति के लोगों को भी ओबीसी वर्ग में शामिल किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं