Rajasthan Board Exam 2017: देखिए पूरी डेटशीट, टाइमटेबल और अन्य नियम

Rajasthan Board Exam 2017: देखिए पूरी डेटशीट, टाइमटेबल और अन्य नियम

राजस्थान बोर्ड की हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2 मार्च, 2017 से शुरू होंगी. परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक चलेंगी.  परीक्षा 25 मार्च को खत्म होगी. राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा की टाइपिंग स्क्रिप्ट की परीक्षा 17 मार्च (हिंदी ) और 20 मार्च (अंग्रेजी) को सुबह 9 बजे होगी. दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी. 

बोर्ड ने फिजिकल हैंडीकैप कैटेगरी के छात्रों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं. आवश्यक दस्तावेजों दिखाए जाने के बाद ऐसे छात्रों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. 75 फीसदी विकलांगता वाले छात्रों को पेपर लिखने के लिए सहायक की सेवा उपलब्ध होगी. कुछ छात्रों के लिए बोर्ड ने प्रैक्टिल एग्जाम को लेकर अलग शेड्यूल जारी किया है.

देखिए पूरी डेटशीट

datesheet1
datesheet2
datesheet3
 
datesheet5
datesheet5
datesheet6
datesheet7

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com