विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

पंजाबी में अध्यापन के लिए पंजाब बोर्ड ने वेबसाइट शुरू की

पंजाबी में अध्यापन के लिए पंजाब बोर्ड ने वेबसाइट शुरू की
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाबी भाषा पढ़ाने और दुनियाभर में इसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंजाबी सीखने की एक आनलाइन वेबसाइट शुरू की. इस वेबसाइट का उद्घाटन करने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस आनलाइन वेबसाइट को पंजाब विश्वविद्यालय के साथ मिलकर विकसित किया गया है.

उन्होंने कहा कि वैश्विकरण के इस आधुनिक युग में हमें दुनियाभर में अपनी मातृभाषा को प्रोत्साहित करने के लिए नयी प्रौद्योगिकियों का पूरा लाभ अवश्य लेना चाहिए. चीमा ने कहा कि अब हर कोई देश या विदेश के किसी भी हिस्से में बैठकर पंजाबी सीख सकता है.

उन्होंने कहा कि यह उन एनआरआई पंजाबियों के लिए भी बहुत उपयोगी होगा जो किसी भी जगह की यात्रा किए बगैर अपने बच्चों को उनकी मातृभाषा पढ़ा सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Punjab School Education Board, Punjab Board, Punjabi, Online Website, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, पंजाबी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com