पंजाबी में अध्यापन के लिए पंजाब बोर्ड ने वेबसाइट शुरू की

पंजाबी में अध्यापन के लिए पंजाब बोर्ड ने वेबसाइट शुरू की

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाबी भाषा पढ़ाने और दुनियाभर में इसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंजाबी सीखने की एक आनलाइन वेबसाइट शुरू की. इस वेबसाइट का उद्घाटन करने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस आनलाइन वेबसाइट को पंजाब विश्वविद्यालय के साथ मिलकर विकसित किया गया है.

उन्होंने कहा कि वैश्विकरण के इस आधुनिक युग में हमें दुनियाभर में अपनी मातृभाषा को प्रोत्साहित करने के लिए नयी प्रौद्योगिकियों का पूरा लाभ अवश्य लेना चाहिए. चीमा ने कहा कि अब हर कोई देश या विदेश के किसी भी हिस्से में बैठकर पंजाबी सीख सकता है.

उन्होंने कहा कि यह उन एनआरआई पंजाबियों के लिए भी बहुत उपयोगी होगा जो किसी भी जगह की यात्रा किए बगैर अपने बच्चों को उनकी मातृभाषा पढ़ा सकते हैं.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com