विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2016

आईआईटी बॉम्बे से करें पाइपिंग इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स

आईआईटी बॉम्बे से करें पाइपिंग इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स
आईआईटी बॉम्बे ने पाइपिंग इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मैकेनिकल/कैमिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इस कोर्स के लिए आवदेन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2016 है.

कोर्स की अवधि 7 दिसंबर, 2016 से 17 दिसंबर, 2016 तय की गई है. इसके लिए 65,000 रुपये की फीस निर्धारित की गई है.

और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.cadc.iitb.ac.in पर लॉग इन करें. आप pipingcell@iitb.ac.in पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं.

संस्थान का पता -  Piping Engineering Cell, CAD Center, Chemical Engineering Department, IIT Bombay, Powai, Mumbai- 400076. फोन नंबर - 2572 0036, 2572 0035, 25764790

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Piping Engineering Course, Iit Bombay, आईआईटी बॉम्बे, पाइपिंग इंजीनियरिंग