
आईआईटी बॉम्बे ने पाइपिंग इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मैकेनिकल/कैमिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स इस कोर्स के लिए आवदेन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2016 है.
कोर्स की अवधि 7 दिसंबर, 2016 से 17 दिसंबर, 2016 तय की गई है. इसके लिए 65,000 रुपये की फीस निर्धारित की गई है.
और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.cadc.iitb.ac.in पर लॉग इन करें. आप pipingcell@iitb.ac.in पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं.
संस्थान का पता - Piping Engineering Cell, CAD Center, Chemical Engineering Department, IIT Bombay, Powai, Mumbai- 400076. फोन नंबर - 2572 0036, 2572 0035, 25764790
कोर्स की अवधि 7 दिसंबर, 2016 से 17 दिसंबर, 2016 तय की गई है. इसके लिए 65,000 रुपये की फीस निर्धारित की गई है.
और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार http://www.cadc.iitb.ac.in पर लॉग इन करें. आप pipingcell@iitb.ac.in पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं.
संस्थान का पता - Piping Engineering Cell, CAD Center, Chemical Engineering Department, IIT Bombay, Powai, Mumbai- 400076. फोन नंबर - 2572 0036, 2572 0035, 25764790
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं