नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एक्टेंशन मैनेजमेंट (MANAGE), हैदराबाद ने अपने एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट (ABM) प्रोग्राम में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन 31 जनवरी 2017 तक किए जा सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट manage.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन को उम्र का प्रमाणपत्र (SSC सर्टिफिकेट), 12वीं की मार्कशीट, डिग्री या OGPA सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री OGPA एग्रिगेट मार्क्स (अगर जरूरी हो), SC/ST/PH/OBC सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो), डिमांड ड्राफ्ट आदि के साथ नीचे दिए गए पते पर 31 जनवरी से पहले भेजना होगा-
'Principal Coordinator, PGDM (ABM), National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE), Rajendranagar, Hyderabad-500 030, Telangana State'
आवेदन शुल्क
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क MANAGE, Hyderabad के नाम पर बने डीडी के जरिए देना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CAT) 2016 के प्राप्तांक के साथ ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
अहम तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2017
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट manage.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन को उम्र का प्रमाणपत्र (SSC सर्टिफिकेट), 12वीं की मार्कशीट, डिग्री या OGPA सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री OGPA एग्रिगेट मार्क्स (अगर जरूरी हो), SC/ST/PH/OBC सर्टिफिकेट (अगर जरूरी हो), डिमांड ड्राफ्ट आदि के साथ नीचे दिए गए पते पर 31 जनवरी से पहले भेजना होगा-
'Principal Coordinator, PGDM (ABM), National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE), Rajendranagar, Hyderabad-500 030, Telangana State'
आवेदन शुल्क
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क MANAGE, Hyderabad के नाम पर बने डीडी के जरिए देना होगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सामान्य प्रवेश परीक्षा (CAT) 2016 के प्राप्तांक के साथ ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
अहम तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2017
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एक्टेंशन मैनेजमेंट, एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, National Institute Of Agriculture Extension Management, PGDM