EWS बच्चों को फ्री किताबें व ड्रेस देने को लेकर अदालत गठित करेगी समिति

EWS बच्चों को फ्री किताबें व ड्रेस देने को लेकर अदालत गठित करेगी समिति

प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली:

दिल्ली उच्च न्यायालय ने निजी और सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को मुफ्त अध्ययन सामग्री और पोशाक प्रदान करने के तौर-तरीके तय करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया।

न्यायमूर्ति बदर दुरेज अहमद और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की पीठ ने दिल्ली सरकार और निजी स्कूलों से शिक्षा के क्षेत्र और सरकार की तरफ से विशेषज्ञों के नाम सुझाने को कहा, जिन्हें समिति का हिस्सा बनाया जा सकता है।

अदालत उसके बाद समिति का गठन करेगी। वह न सिर्फ तौर-तरीके तय करेगी बल्कि इस बात की निगरानी भी करेगी कि क्या निजी और सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को मुफ्त में पुस्तक और पोशाक प्रदान की जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीठ ने विशेषज्ञ समिति गठित करने का फैसला तब किया जब दिल्ली सरकार के वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने अदालत से कहा कि आप प्रशासन ईडब्ल्यूएस छात्रों और अन्य छात्रों को प्रदान की जाने वाली पोशाक और अध्ययन सामग्री में एकरूपता लाने के पक्ष में है।