ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा कमेटी एक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की जानकारी दी है. कमेटी ने देश में कोरोनावायरस संकट के कारण OJEE 2021 की आवेदन तिथि 15 जून तक बढ़ा दी है.
जो उम्मीदवार पहले ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (OJEE) के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे, वे अब आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जा सकते हैं. कमिटी ने आवेदन फीस के भुगतान की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 17 जून कर दी है.
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 निजी और सरकारी मेडिकल इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
ओडिशा के नए अपडेट के लिए, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जानकारी चेक कर सकते रहे.
जानें- कैस करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब courses Link पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लि करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं