विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

NEET: छात्र चुन सकते हैं अपनी पसंद के 4 एग्जाम सिटी, फॉर्म भरने वाले छात्र यहां पढ़ें डिटेल्स

NEET के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो छात्र इस परीक्षा के फॉर्म भर रहे हैं वह यहां जान लें, जरूरी बातें.

NEET: छात्र चुन सकते हैं अपनी पसंद के 4  एग्जाम सिटी, फॉर्म भरने वाले छात्र यहां पढ़ें डिटेल्स
NEET: छात्र चुन सकते हैं अपनी पसंद के 4 एग्जाम सिटी, फॉर्म भरने वाले छात्र यहां पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

NEET 2021 के आवेदन फॉर्म निकल चुके हैं और छात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट - ntaneet.nic.in पर आवेदन कर रहे हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त तक रात 11.50 बजे है. नीट 2021 की फीस का भुगतान 7 अगस्त रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा. एनटीए 8 से 12 अगस्त तक एडिट विंडो खोलेगा. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे.  

कैसे होगी नीट की परीक्षा

नीट 2021 पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करके सही उत्तर पर गोला बनाना होगा. परीक्षा पैटर्न एमसीक्यू फॉर्मेट में होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा.

छात्र अपनी पसंद के चार परीक्षा शहर चुन सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के अनुसार चार परीक्षा शहरों का चयन करना होता है. उम्मीदवार जहां रहते है, उस शहर के या पड़ोसी शहरों का चयन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को शहरों का चयन सही ढंग से करना चाहिए क्योंकि उन्हें परीक्षा शहरों को बदलने के लिए आगे कोई  ऑप्शन नहीं दिया जाएगा.

नीट 2021: प्रत्येक सेक्शन में कितने मार्क्स होंगे?

इस साल नीट परीक्षा पैटर्न में दो सेक्शन शामिल हैं. सबसे पहले आपको बता दें, सेक्शन A में 35 प्रश्न होंगे और सेक्शन B में 15 प्रश्न होंगे. सेक्शन A में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी के 200 प्रश्नों का होगा, वहीं सेक्शन B में 15 प्रश्नों में से कोई 10 प्रश्नों को ही सॉल्व करना होगे. ऐसे में 200 में से सिर्फ 180 प्रश्न ही सॉल्व करने होंगे.

पहले सेक्शन में प्रत्येक पेपर पर 140 मार्क्स होंगे और दूसरे में 40  मार्क्स होंगे. नीट 2021 कुल 720 अंकों का होता है. सभी प्रश्न MCQ फॉर्मेट में होंगे.

परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से तीन दिन पहले जारी किये जाएंगे उम्मीदवार 8 अगस्त से 12 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.

फीस

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1500 रुपये है, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 1400 रुपये है और एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ट्रांसजेंडर जेंडर के लिए 800 रुपये है.

उम्मीदवारों को एसबीआई/केनरा बैंक का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करना होगा. डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई/वॉलेट के माध्यम से फीस की पेमेंट कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com