
NPS Online Exam Call Letter 2021: नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPST) ने ऑफिसर ग्रेड A (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर ग्रेड B (मैनेजर) के पद के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा कॉल लेटर जारी किया है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार npstrust.org.in पर जा सकते हैं और उसी के लिए कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 20 मार्च, 2021 के लिए निर्धारित है.
NPS Online Call Letter 2021: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट npstrust.org.in. पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज " Career" पर क्लिक करें. फिर उसके बाद "Vacancy" लिंक पर क्लिक करें,
स्टेप 3- "DOWNLOAD CALL LETTER FOR PHASE I ONLINE EXAM - Direct Recruitment to the Posts of Officer Grade B (Manager) and Officer Grade A (Assistant Manager)' given under 'Recruitment to the Posts of Officer Grade B (Manager) and Officer Grade A (Assistant Manager) in NPS Trust." लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको अपना "पंजीकरण या रोल नंबर" और "पासवर्ड / डीओबी (dd-mm-yy)" दर्ज करना होगा और "लॉगिन" पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5- कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं