भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यम एनपीसीआईएल (न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 183 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2016 है। पद और योग्यता संबंधी ब्योरा इस प्रकार है -
शैक्षणिक योग्यता: फुल टाइम BE/ B.Tech/ B.Sc Engineering
आयु की अधिकम सीमा 15 मई, 2016 है। इसकी गणना 15 मई, 2016 से की जाएगी।
इन विभागों में निकली है भर्तियां -
1. मैकेनिकल : 75 पद
2. इलेक्ट्रिकल : 32 पद
3 इलेक्ट्रॉनिक्स : 26 पद
4. केमिकल : 28 पद
5. इंस्ट्रयूमेंटेशन : 12 पद
6. इंडस्टियल एंड फायर सेफ्टी: 10 पद
एक वर्ष का ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको एग्जीक्यूटिव ट्रेनी से साइंटिफिक ऑफिसर बना दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए www.npcil.nic.in पर लॉग इन करें।
शैक्षणिक योग्यता: फुल टाइम BE/ B.Tech/ B.Sc Engineering
आयु की अधिकम सीमा 15 मई, 2016 है। इसकी गणना 15 मई, 2016 से की जाएगी।
इन विभागों में निकली है भर्तियां -
1. मैकेनिकल : 75 पद
2. इलेक्ट्रिकल : 32 पद
3 इलेक्ट्रॉनिक्स : 26 पद
4. केमिकल : 28 पद
5. इंस्ट्रयूमेंटेशन : 12 पद
6. इंडस्टियल एंड फायर सेफ्टी: 10 पद
एक वर्ष का ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको एग्जीक्यूटिव ट्रेनी से साइंटिफिक ऑफिसर बना दिया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए www.npcil.nic.in पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
NPCIL Recruitment 2016, Executive Trainee Posts, Job For Engineers, Engineering Jobs, Sarkari Naukri, Govt Jobs, एनपीसीआईएल, इंजीनियरिंग, सरकारी नौकरी