विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए सामान्य अध्ययन गाइड का लोकार्पण

यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए सामान्य अध्ययन गाइड का लोकार्पण
नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने यहां मैकग्रॉ हिल इंडिया के सामान्य अध्ययन गाइड पेपर-1 के एक संशोधित और अद्यतन संस्करण का लोकार्पण किया. पुस्तक में नवीनतम घटनाओं और अगस्त, 2016 तक के घटनाक्रमों को शामिल किया गया है.

लोकार्पण के अवसर पर पनगढ़िया ने कहा, नई पीढ़ी के लिए यह किताब अत्यंत लाभदायक है. काश! यह पुस्तक तब होती जब हम सेवाओं के लिए तैयारी कर रहे थे. पुस्तक के सभी लेखकों ने अच्छे काम किए हैं और पुस्तक के संशोधन में काफी योगदान दिए हैं.

इस अवसर पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि भी उपस्थित थे. वह भी पुस्तक के सह लेखक हैं. पुस्तक के 11 लेखक हैं जिनमें खालसा कॉलेज के पूर्व रीडर जी.एन. दीक्षित, स्टीफेंस कॉलेज के पूर्व डीन तारा चंद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज के इतिहास विभाग के शुभा परमार शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NITI Aayog, NITI Aayog Vice-Chairman, UPSC, यूपीएससी, NITI Aayog Vice Chairman Arvind Panagariya, Arvind Panagariya, Arvind Panagariya NITI Aayog, नीति आयोग, अरविंद पनगढ़िया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com