प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर), हैदराबाद ने एनआईपीईआर ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NIPER JEE) 2016 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा 12 जून, 2016 को होगी। 25 अप्रैल, 2016 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 13 मई, 2016 है।
NIPER JEE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो MS (Pharm), M.Pharm, M.Tech (Pharm) और MBA (Pharm) जैसे कोर्स ऑफर कर रहे संस्थानों में दाखिला लेने के लिए होती है। यह एक कॉमन एंट्रेंस्ट टेस्ट होता है जो कि देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होता है।
उपलब्ध कोर्स
मास्टर ऑफ साइंस (MS) इन फार्मेसी
मॉस्टर ऑफ फार्मेसी (एम.फार्मा)
मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक) इन फॉर्मेसी
एमबीए फार्मेसी (फॉर्मास्युटिकल मैनेजमेंट)
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो। उसके पास मान्य GPAT/GATE/NET स्कोर भी होना चाहिए।
योग्यता व और अधिक जानकारी के लिए http://www.niperhyd.ac.in पर लॉग इन करें।
NIPER JEE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो MS (Pharm), M.Pharm, M.Tech (Pharm) और MBA (Pharm) जैसे कोर्स ऑफर कर रहे संस्थानों में दाखिला लेने के लिए होती है। यह एक कॉमन एंट्रेंस्ट टेस्ट होता है जो कि देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होता है।
उपलब्ध कोर्स
मास्टर ऑफ साइंस (MS) इन फार्मेसी
मॉस्टर ऑफ फार्मेसी (एम.फार्मा)
मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.टेक) इन फॉर्मेसी
एमबीए फार्मेसी (फॉर्मास्युटिकल मैनेजमेंट)
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो। उसके पास मान्य GPAT/GATE/NET स्कोर भी होना चाहिए।
योग्यता व और अधिक जानकारी के लिए http://www.niperhyd.ac.in पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं