विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

नेटवर्किंग टिप्स: पार्टी में यूं दें अपनी बातचीत को फाइनल टच

नेटवर्किंग टिप्स: पार्टी में यूं दें अपनी बातचीत को फाइनल टच
करियर में तरक्की के लिए नेटवर्किंग बढ़ाना बेहद जरूरी है. आपके जितने ज्यादा कॉन्टेक्ट्स होंगे, आपकी प्रोफेशनल लाइफ उतनी ज्यादा मजबूत होगी. अच्छी नेटवर्किंग होने से आप अपने लिए अच्छे अवसर तलाश पाएंगे. जॉब ढूंढ़ने में आपको काफी आसानी होगी. 

वैसे तो समय के साथ-साथ, या आप जैसे-जैसे अपनी जॉब और प्रोफाइल बदलते हैं, आपके कॉन्टेक्ट्स भी बढ़ते रहते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसे खास मौके आ जाते हैं जो आपके करियर में मील का पत्थर का काम करते हैं जैसे पार्टियां, चाहे वह ऑफिस की हो या कहीं और की. बहुत बार आप पार्टी में किसी बड़ी शख्सियत या किसी ऐसे इंसान से मिलते हैं जो आपकी आगे की राह में मदद कर सकते हैं. अब ये आपके बोलने की शैली और वाक-पटुता पर निर्भर करता है कि आप सामने वाले पर कितना प्रभाव डाल पाते हैं. हो सकता है कि ये चंद मिनटों की मुलाकात आपके लिए करियर में बड़ी कामयाबी का दरवाजा खोल दे. सबसे बड़ा चैलेंज ये होता है कि बातचीत कहां खत्म की जाए. जिंदगी में बार-बार आने वाले इन अहम मोड़ों पर आपकी मदद करेंगे ये टिप्स...  

ईमानदारी के साथ बातचीत को खत्म करें 
पार्टी में जाहिर हैं आप ज्यादा से ज्यादा अहम लोगों से मिलना चाहेंगे. लेकिन किसी भी व्यक्ति के साथ जारी बातचीत का 'दि एंड' गलत तरह न करें. कोई भी गलती उसे अपमानित या अटपटा महसूस करा सकती है. जैसे 'वाशरूम जाकर आता हूं, ड्रिंक लेकर आता हूं, कुछ खाने जा रहा हूं' ये सब तरकीबें पुरानी हो गई हैं. ये सब करने की बजाय आप ईमानदार रहें. आप यह कहकर बातचीत को खत्म कर सकते हैं कि 'आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, कि आपने मुझे अपना कीमती समय दिया, मुझे अपने दोस्त ... से मिलना है, इससे पहले कि वो घर की ओर निकल जाए.'  

बीतचीत के आखिरी लाइनों में सामने वाले का नाम लें
जब आप बातचीत का अंत करने वाले हो तो सामने वाले व्यक्ति का नाम जरूर लें. इससे वह आपसे और जुड़ा हुआ और सम्मानित महसूस करेगा. उसे लगेगा कि वह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. वह इस चंद क्षणों की मुलाकात को औपचारिकता के तौर पर नहीं लेगा. और वह भविष्य में आपका नाम भी याद रखेगा. 

उससे अन्य लोगों से अपना परिचय कराने के लिए भी कह सकते हैं 
जो वन-ऑन-वन बात करते हुए बहुत देर हो गई हो तो आप उनसे पूछ सकते हैं कि क्या वह वहां किसी अन्य को भी जानते हैं. आप उनसे उन लोगों से अपना परिचय कराने के लिए कह सकते हैं जिन्हें वह जानते हों. आप भी उन्हें अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं. 

बिजनेस कार्ड और कॉन्टेक्ट नंबर जरूर मांगें
बिजनेस कार्ड व कॉन्टेक्ट नंबर मांगना इस बात संकेत होता है कि अब बातचीत खत्म होने वाली है. लेकिन बिजनेस कार्ड व कॉन्टेक्ट नंबर मांगकर आप ये मैसेज दे देते हैं कि आप ने उनसे भविष्य में भी टच में रहना चाहेंगे. और हां, जब भी आप उनसे बिजनेस कार्ड ले, तो बिना देखे और फौरन अपनी पर्स में न डालें. उसे थोड़ा पढ़ें. यह आदर सम्मान की निशानी है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेटवर्किंग टिप्स, बातचीत, Networking Tips, How To Gracefully Exit A Conversation, Career Tips, जॉब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com