विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2021

NEET UG 2021: जानें- कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, ये है अपडेट्स

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2021), जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. 4 जून को, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि वह कोविड -19 स्थिति की समीक्षा करेगा और जल्द ही यह तय करेगा कि NEET UG 2021 परीक्षा आयोजित की जाए या नहीं.

NEET UG 2021: जानें- कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, ये है अपडेट्स
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2021), जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. 4 जून को, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि वह कोविड -19 स्थिति की समीक्षा करेगा और जल्द ही यह तय करेगा कि NEET UG 2021 परीक्षा आयोजित की जाए या नहीं.

NTA ने NEET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट को सक्रिय कर दिया है, जिसका मतलब है कि NEET-UG 2021 के लिए आवेदन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. आवेदन प्रक्रिया एक बार शुरू होने के बाद योग्य उम्मीदवार ntaneet.nic.in पर जा सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. NEET (UG) 2021 के  माध्यम  MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार, NEET (UG) 2021 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 1 अगस्त, 2021 (रविवार) को पेन और पेपर मोड के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी शामिल हैं. हालांकि, कोविड -19 स्थिति को देखते हुए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि एनटीए परीक्षा स्थगित कर देगा.

NEET UG 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , ntaneet.nic.in. पर जाएं.

स्टेप 2- 'NEET UG 2021 registration'   लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  फीस सबमिट करें.

स्टेप 5-  अब फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com