विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

NEET PG Exam 2020: नीट पीजी परीक्षा का स्कोर कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

NEET PG Examination में 89,549 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इस साल नीट पीजी परीक्षा में पासिंग परसेंटेज 55.65 फीसदी रहा है.

NEET PG Exam 2020: नीट पीजी परीक्षा का स्कोर कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
NEET PG परीक्षा के स्कोर कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीट पीजी परीक्षा के स्कोर कार्ड जल्द किए जाएंगे जारी
30 जनवरी को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था
nbe.edu.in पर जाकर स्कोर कार्ड चेक किए जा सकेंगे
नई दिल्ली:

NEET PG Examination Score Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) नीट पीजी 2020 परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए जल्द ही स्कोर कार्ड जारी करेगा. एनबीई ने नीटी पीजी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा 30 जनवरी को की थी. नीट पीजी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड देखने के लिए एनबीई की वेबासाइट nbe.edu.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. बता दें कि साल 2020 नीट पीजी परीक्षा के लिए 1,67,102 उम्मीदवारों ने खुद को रजिस्टर किया था, जबकि परीक्षा में कुल 1,60,888 उम्मीदवार बैठे थे.

नीट पीजी परीक्षा में 89,549 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इस साल नीट पीजी परीक्षा में पासिंग परसेंटेज 55.65 फीसदी रहा है. परीक्षा में सामान्य कैटेगरी के 41,788 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों में 35,039 उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी के हैं. एससी कैटेगरी के 9,935 और एसटी कैटेगरी के 2,787 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.   

परीक्षा पास करने वाले अधिकतर छात्र तमिलनाडु से हैं. तमिलनाडु से 11,681 छात्रों ने परीक्षा पास की है. परीक्षा पास करने के मामले में कर्नाटक दूसरे पायदान पर है, जहां 9,792 छात्रों ने परीक्षा पास की है. महाराष्ट्र परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों के मामले में तीसरे स्थान पर है, जहां 8,832 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. 

बता दें कि नीट पीजी परीक्षा कुल 1200 अंकों की थी. सामान्य कैटेगरी के लिए कट ऑफ स्कोर 366 है. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ स्कोर 342 है. वहीं अन्य आरक्षित कैटेगरी के लिए कट ऑफ स्कोर 319 है. 

NEET PG 2020 Result: नीट पीजी रिजल्ट में 55.65 पासिंग परसेंटेज, तमिलनाडु के छात्रों का रहा दबदबा

एनबीई ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटे वाली सीटों के लिए मेरिट पोजीशन अलग से जारी करेगा. सीटों के लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित की जाएगी. राज्यों के कोटे वाली सीटों के लिए काउंसलिंग सेशन राज्य की मेडिल एजुकेशन अथॉरिटी द्वारा ही आयोजित की जाएगी.   

बता दें कि नीट पीजी (NEET PG) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके आधार पर मेडिसिन और सर्जरी के पोस्ट ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: