NEET PG 2020 Score Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट पीजी 2020 परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंंट एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि नीट पीजी 2020 परीक्षा के रिजल्ट 30 जनवरी को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में 1,60,888 स्टूडेंंट बैठे थे और 89,549 ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस साल नीट पीजी परीक्षा में पासिंग परसेंटेज 55.65 फीसदी रहा है. परीक्षा में सामान्य कैटेगरी के 41,788 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों में 35,039 उम्मीदवार ओबीसी कैटेगरी के हैं. एससी कैटेगरी के 9,935 और एसटी कैटेगरी के 2,787 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. हालांकि एनबीई ने उन सभी छात्रों के स्कोर कार्ड जारी किए हैं जिन्होंने परीक्षा दी थी.
NEET PG 2020 Score Card इस तरह कर सकते हैं डाउनलोड-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद लॉग इन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें.
स्टेप 4: अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें.
NEET PG 2020 Result: नीट पीजी रिजल्ट में 55.65 पासिंग परसेंटेज, तमिलनाडु के छात्रों का रहा दबदबा
परीक्षा पास करने वाले अधिकतर स्टूडेंंट तमिलनाडु से हैं. तमिलनाडु से 11,681 छात्रों ने परीक्षा पास की है. परीक्षा पास करने के मामले में कर्नाटक दूसरे पायदान पर है, जहां 9,792 छात्रों ने परीक्षा पास की है. महाराष्ट्र परीक्षा में सफल रहने वाले छात्रों के मामले में तीसरे स्थान पर है, जहां 8,832 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.
बता दें कि नीट पीजी परीक्षा कुल 1200 अंकों की थी. सामान्य कैटेगरी के लिए कट ऑफ स्कोर 366 है. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ स्कोर 342 है. वहीं अन्य आरक्षित कैटेगरी के लिए कट ऑफ स्कोर 319 है.
एनबीई ऑल इंडिया 50 प्रतिशत कोटे वाली सीटों के लिए मेरिट पोजीशन अलग से जारी करेगा. सीटों के लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा आयोजित की जाएगी. राज्यों के कोटे वाली सीटों के लिए काउंसलिंग सेशन राज्य की मेडिल एजुकेशन अथॉरिटी द्वारा ही आयोजित की जाएगी.
बता दें कि नीट पीजी (NEET PG) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसके आधार पर मेडिसिन और सर्जरी के पोस्ट ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं