NEET PG 2020 परीक्षा कल आयोजित की जाएगी. परीक्षा (NEET PG exam) का आयोजन सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा के लिए 3 घंटे 30 मिनट की समय सीमा तय की गई है. इससे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 31 दिसंबर को नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे. जिन उम्मीदवारों ने कल आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वे एडमिट कार्ड जल्द डाउनलोड कर लें.परीक्षा केंद्र में प्रवेश दोपहर 1:30 बजे शुरू हो जाएगा. परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के बाद उम्मीदवार को बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दोपहर 3 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार का परीक्षा केंद्र में दाखिल होने नहीं दिया जाएगा. परीक्षा दोपहर 3:30 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगी.
NEET PG 2020 Admit Card इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
NEET PG 2020 Admit Card इन स्टेप्स से भी कर सकते हैं डाउनलोड
स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब यूजर आईडी और पासवर्ड सबमिट करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे डाउनलोड कर लें.
परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में दाखिल होते समय अपने पास इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर रखें-
- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल अपने पास रख लें. साथ ही एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो पेस्ट कर लें.
- स्थायी /प्रोविजनल SMC/MCI रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी अपने पास रखें, यह परीक्षा केंद्र द्वारा रख ली जाएगी.
- ओरिजनल फोटो आईडी जैसे पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट और आधार कार्ड में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट अपने पास रखें.
NEET PG 2020 परीक्षा का पैटर्न
नीट पीजी परीक्षा में 300 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे. क्वेश्चन पेपर 3 पार्ट में डिवाइड होगा. पार्ट A में 50, पार्ट B में 100 और पार्ट C में 150 मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे.
बता दें कि इस परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा. नतीजे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि नीट पीजी 2020 परीक्षा के जरिए एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला दिया जाएगा. इस परीक्षा का स्कोर इस साल होने वाले दाखिलों के लिए ही मान्य होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं