नयी दिल्ली:
एमबीबीएस, बीडीएस की तर्ज पर आयुष स्ट्रीम के कोर्सेज आयुर्वेद, योग, नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी में भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'राष्टीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट - एनईईटी)' से एडमिशन देने की तैयारी है. खबर है कि मंत्रालय ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने, निजी संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आयुष मंत्रालय यह यह कदम उठाने जा रहा है.
आपको बता दें कि नीट की आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च, 2017 को संपन्न हो गई थी. इस साल नीट का आयोजन आठ भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगू में होगा. नीट परीक्षा 7 मई 2017 को होगी और 8 जून 2017 को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि नीट की आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च, 2017 को संपन्न हो गई थी. इस साल नीट का आयोजन आठ भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तमिल और तेलुगू में होगा. नीट परीक्षा 7 मई 2017 को होगी और 8 जून 2017 को रिजल्ट जारी किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आयुष, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी कोर्स, NEET, Ayurveda, Yoga, Naturopathy, Unani, Siddha, Homoeopathy