
NEET 2019 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी. लेकिन ओडिशा में नीट परीक्षा स्थगित (NEET Odisha Postponed) कर दी गई है. हायर एजुकेशन सेक्रेटरी आर. सुब्रमण्यम ने बताया है कि फेनी साइक्लोन के कारण राज्य सरकार राहत कार्यों में जुटी हुई है. ओडिशा में नीट परीक्षा को टाल दिया गया है. परीक्षा (NEET 2019 Exam) की नई तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी. ध्यान रहें बाकी राज्यों में परीक्षा कल ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में होगी. चुनाव का चलते परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. ऐसे में NTA ने नए एडमिट कार्ड (NEET Admit Card) जारी किए हैं. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2019) ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपना एडमिट कार्ड (NTA NEET Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं.
NTA परीक्षा से संबंधित कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं.
लड़कियों के लिए ड्रेस कोड:
- एंब्रॉयडरी, कढ़ाई, फूल, ब्रोच और बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.
- हाफ स्लीव्स वाले कपड़े पहनने की अनुमति दी गई है.
- सलवार और ट्राउजर पहनने की अनुमति है.
- लो हील वाली सैंडल या चप्पल पहननी होगी. जूते नहीं पहन सकते.
- झुमके, ईयरिंग्स, अंगूठी, पेंडेंट, नोज रिंग, नेकलेस आदि पहनने की अनुमति नहीं है.
लड़कों के लिए ड्रेस कोड
- बिना जिप, पॉकेट, बिग बटन या किसी प्रकार की कढ़ाई या डिजाइन वाले शर्ट/टी-शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है.
- हाफ स्लीव्स वाले सिंपल शर्ट/टी-शर्ट पहनने की अनुमति है.
- ट्राउजर पहनने की अनुमति है.
- फुटवियर में चप्पल अथवा स्लीपर्स पहनने की अनुमति है.
कितने बजे पहुंचना है एग्जाम हॉल
परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी लेकिन छात्रों को दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप समय पर पहुंचें. किसी भी परिस्थिति में दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.
क्या लेकर जाना है?
- परीक्षा केंद्र पर 1 पासपोर्ट साइज फोटो ले जाएं, ये फोटो ऑनलाइन आवेदन पत्र पर चिपकाई जाएगी.
-PwD कैंडिडेट्स को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी PwD प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है
इन वस्तुओं को ले जाना मना है
- पेपर बिट्स, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि ले जाना मना है.
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड ले जाना मना है.
- वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप ले जाना मना है.
- पैक्ड या अनपैक्ड खाने के आइटम, पानी की बोतल नहीं ले जा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं