NCHM JEE 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (Hotel Management Joint Entrance Examination) 2022 के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार एनसीएचएम जेईई 2022 (NCHM JEE 2022) के लिए 16 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले एनटीए (NTA) ने एनसीएचएम जेईई 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई रखी थी, जिसे उसने बढ़ा दिया है और अब उम्मीदवार होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन 2022 के लिए 16 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. एनसीएचएम जेईई 2022 के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर उपलब्ध है. वेबसाइट पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ःMP Board 10th, 12th Results 2022: आज जारी होगा एमपी बोर्ड का परिणाम, पास करने के लिए लाने होंगे इतने अंक
MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते, जानें क्या है पिछले पांच साल का पास प्रतिशत
एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए कहा, "4 फरवरी, 2022 की सार्वजनिक सूचना के क्रम में और उम्मीदवारों के अभ्यावेदन के अनुसार, एनसीएचएम जेईई-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है."
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनसीएचएम जेईई 2022 (NCHM JEE 2022) परीक्षा का आयोजन 18 जून 2022 को करेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर पर होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) के बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स के साथ नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमएएनडीसीटी) में प्रवेश मिलेगा.
NCHM JEE Application Form 2022: आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
1. एनसीएचएम जेईई की आधिकारिक वेबसाइट- nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.
2.'नया पंजीकरण' टैब पर क्लिक करें. फिर चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
3.व्यक्तिगत, परीक्षा और शैक्षणिक विवरण भरें.
4.निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें.
5.एनसीएचएम जेईई 2022 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.अंत में 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें, एनसीएचएम जेईई आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं