
मतदान देने आए लोगों की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2011 से लगातार आयोजन करा रहा है चुनाव आयोग
मतदाताओं को जागरू करना होता है उद्देश्य
नए मतदाताओं के लिए विशेष आयोजन कराता है आयोग
यह भी पढ़ें: विधानसभा भंग नही करेंगे, उपचुनाव हुआ तो सभी सीटें फिर से जीतेंगे: सिसोदिया
सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन की शुरुआत
मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन की पहली बार शुरुआत की. वर्ष 2009 में इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन को बढ़ाने के लिए देश भर में विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की.
युवाओं को शामिल करने के लिए शुरू किया अभियान
देश में हर साल बन रहे नए मतदाताओं को जागरू करने को लेकर भी आयोग ने विशेष अभियान की शुरुआत की. इस प्रोग्राम के तहत युवाओं के लिए समय-समय पर विशेष तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस तरह के कार्यक्रम आज भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: नए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा, AAP के अन्य मामलों में भी फैसला जल्द
विशेष राज्य को लेकर अलग रणनीति पर काम शुरू
आयोग ने उन राज्यों की सूची अलग से तैयार की जहां मतदाता सबसे कम मतदान करते हैं. इस सूची के आधार पर आयोग ने ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए इलाके के हिसाब से योजनाएं तैयार की. हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में रंगोली, नुक्कड़ नाटक और रैली की मदद से युवाओं और अन्य मतदाताओं को जागरूक करना शुरू. आयोग ने देश मे पहली बार इस तरह का आयोजन कराना शुरू किया था.
हर साल 1 जनवरी को विशेष आयोजन
चुनाव आयोग नए मतदाताओं की समस्याओं को निपटाने के लिए हर साल 1 जनवरी के दिन विशेष कैंप का आयोजन कराता है. खास बात यह है कि आयोग देश भर के 8.5 लाख मतदान केंद्रों पर इसका आयोजन कराता है. इस मौके पर नए मतदाताओं को मतदान करने और उनके मत के महत्व के बारे में बताया जाता है.
यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश रावत अगले CEC होंगे, अशोक लवासा बने चुनाव आयुक्त
नए मतदाताओं को दिया जाता है पहचान पत्र
आयोग हर वर्ष 25 जनवरी को नए मतदाताओं को उनका नया मतदाता पहचान पत्र सौंपती है. आयोग के अनुसार हर वर्ष लाखों की संख्या में नए मतदाता इस सूची में शामिल होते हैं.
VIDEO: नए मुख्य चुनाव आयुक्त से खास बात
इस विशेष दिन युवाओं को उनका पहला मतदाता पहचान पत्र देने के पीछे उन्हें एक अलग तरीके के अधिकार के बारे में सचेत करना भी होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं