नई दिल्ली:
आजकल के युवाओं की डांस में रूचि न हो ऐसा होना थोड़ा मुश्किल लगता है. शायद इसलिए डांस में रूचि रखने वाले लोगों के लिए एक उम्दा अवसर निकाला गया है. जी हां और ये अवसर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने अपने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए उपल्बध कराया है. जो छात्र डांस, एक्टिंग और डिजाइन में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए योग्यता, फीस, चयन और आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, आइए जानते हैं-
ये है योग्यता
उम्मीदवार को भारत या विदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी से बीए होना चाहिए.
उम्मीदवार की कम से कम 6 थियेटर प्रोग्राम में हिस्सेदारी होनी चाहिए.
उम्मीदवार के पास 3 थियेटर एक्सपर्ट का रेकमन्डैशन लैटर होनी अनिवार्य है.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपको NSD की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां दिए गए ऑप्शन ‘एकेडमिक्स’ में जाएं और ‘न्यू एडमिशन’ पर क्लिक करें. इसके लिए आपको 50 रुपए का आवेदन शुल्क चुकाना होगा. वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन-पत्र डाउनलोड कर लें. यह पत्र राष्ट्रीय नाट्स स्कूल के एड्रेस पर भेजना होगा. इसके साथ 150 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगाना न भूलें.
ये है एग्जाम की डेट
गुवाहाटी - 1 मई, 2017
कोलकाता - 3 और 4 मई, 2017
भुवनेश्वर- 6 मई, 2017
चेन्नई- 8 मई, 2017
बेंगलुरू- 10 मई, 2017
भोपाल- 12 मई, 2017
मुंबई- 14, 15 और 16, 2017
चंडीगढ़- 20 मई, 2017
दिल्ली-21, 22, 23 और 24 मई, 2017
अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको एनएसडी से एक मेडिकल चैकअप भी करना होगा.
ये है योग्यता
उम्मीदवार को भारत या विदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी से बीए होना चाहिए.
उम्मीदवार की कम से कम 6 थियेटर प्रोग्राम में हिस्सेदारी होनी चाहिए.
उम्मीदवार के पास 3 थियेटर एक्सपर्ट का रेकमन्डैशन लैटर होनी अनिवार्य है.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपको NSD की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां दिए गए ऑप्शन ‘एकेडमिक्स’ में जाएं और ‘न्यू एडमिशन’ पर क्लिक करें. इसके लिए आपको 50 रुपए का आवेदन शुल्क चुकाना होगा. वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन-पत्र डाउनलोड कर लें. यह पत्र राष्ट्रीय नाट्स स्कूल के एड्रेस पर भेजना होगा. इसके साथ 150 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगाना न भूलें.
ये है एग्जाम की डेट
गुवाहाटी - 1 मई, 2017
कोलकाता - 3 और 4 मई, 2017
भुवनेश्वर- 6 मई, 2017
चेन्नई- 8 मई, 2017
बेंगलुरू- 10 मई, 2017
भोपाल- 12 मई, 2017
मुंबई- 14, 15 और 16, 2017
चंडीगढ़- 20 मई, 2017
दिल्ली-21, 22, 23 और 24 मई, 2017
अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको एनएसडी से एक मेडिकल चैकअप भी करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं