नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल कॉलेजों को 31 मार्च तक अपनी वेबसाइटों पर सूचनाओं को अपडेट करने के लिए कहा है. कमीशन ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, नई दिल्ली का चिकित्सा मूल्यांकन और रेटिंग बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2021-22 शुरू करने पर मेडिकल कॉलेजों को बधाई देता है. हमें कुछ कॉलेजों की वेबसाइट पर अपडेटेट सूचनाओं को देखकर खुशी हो रही है, अभी भी कुछ कॉलेजों ने आज तक जानकारी को अपडेट नहीं किया है.”
कमीशन ने कॉलेजों को समय सीमा से पहले अपनी वेबसाइटों को अपडेट करने के लिए कहा है. कमीशन के इस आदेश को नहीं मानने पर मेडिकल कॉलेजों को जुर्माना भी भरना होगा. इस बीच नेशनल मेडिकल कमीशन ने यूक्रेन से भारत लौटे विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स (FMGs) को भारत में अपनी अनिवार्य 12 महीने की इंटर्नशिप पूरी करने की अनुमति दी है.
नेशनल मेडिकल कमीशन ने कहा, “विदेशी मेडिकल स्नातकों द्वारा सामना की जाने वाली पीड़ा और तनाव को देखते हुए, भारत में इंटर्नशिप के शेष भाग को पूरा करने के लिए उनके आवेदन को योग्य माना जाता है. तदनुसार, इसे राज्य चिकित्सा परिषदों द्वारा संसाधित किया जा सकता है बशर्ते कि उम्मीदवारों ने भारत में इंटर्नशिप पूरा करने के लिए आवेदन करने से पहले एफएमजीई को मंजूरी दे दी हो."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं