प्रतिष्ठित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी ने सत्र 2016-2017 के लिए डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से कई लॉ कोर्सेज में दाखिले को लेकर एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2016 है। 500 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2016 है।
डिस्टेंस एजुकेशन मोड से उपलब्ध लॉ कोर्सेज-
1. दो वर्षीय मास्टर ऑफ बिजनेस लॉ (एमबीएल) प्रोग्राम
2. एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स -
a) मानवाधिकार कानून (पीजीडीएचआरएल)
b) मेडिकल लॉ एंड एथिक्स (पीजीडीएमएलई)
c) एनवायरनमेंटल लॉ (पीजीडीईएल)
d) इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स लॉ (पीजीडीआईपीआरएल)
e) चाइल्ड राइट्स लॉ (पीजीडीसीआरएल)
f) कंज्यूमर लॉ एंड पैक्टिस (पीजीडीसीएलपी)
g) सायबर लॉ एंड सायबर फॉरेंसिक (पीजीडीसीएलसीएफ)
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो।
प्रवेश परीक्षा बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और पुणे में होगी।
संस्थान का पता -
Coordinator, Distance Education
Department, National Law School of India University, Nagarbhavi, Bangalore-560 072,
उम्मीदवार ऊपर दिए गए पते पर डिमांड ड्राफ्ट भेजकर एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। 1500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट Registrar NLSIU के फेवर में होगा और ये बेंगलुरु में पेयबल होगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://ded.nls.ac.in पर लॉग इन करें।
डिस्टेंस एजुकेशन मोड से उपलब्ध लॉ कोर्सेज-
1. दो वर्षीय मास्टर ऑफ बिजनेस लॉ (एमबीएल) प्रोग्राम
2. एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स -
a) मानवाधिकार कानून (पीजीडीएचआरएल)
b) मेडिकल लॉ एंड एथिक्स (पीजीडीएमएलई)
c) एनवायरनमेंटल लॉ (पीजीडीईएल)
d) इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स लॉ (पीजीडीआईपीआरएल)
e) चाइल्ड राइट्स लॉ (पीजीडीसीआरएल)
f) कंज्यूमर लॉ एंड पैक्टिस (पीजीडीसीएलपी)
g) सायबर लॉ एंड सायबर फॉरेंसिक (पीजीडीसीएलसीएफ)
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो।
प्रवेश परीक्षा बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और पुणे में होगी।
संस्थान का पता -
Coordinator, Distance Education
Department, National Law School of India University, Nagarbhavi, Bangalore-560 072,
उम्मीदवार ऊपर दिए गए पते पर डिमांड ड्राफ्ट भेजकर एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। 1500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट Registrar NLSIU के फेवर में होगा और ये बेंगलुरु में पेयबल होगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://ded.nls.ac.in पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
National Law School Of India University, Law Course Admission, Distance Law Courses 2016, NLSIU Admission, लॉ कोर्स, एडमिशन 2016