विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में मैनेजर के पद पर 115 वैकेंसी, सैलरी 43,000 से 55,000 तक

ग्रेजुएट्स के लिए नाबार्ड में मैनेजर के पद पर 115 वैकेंसी, सैलरी 43,000 से 55,000 तक
नई दिल्ली: नाबार्ड ( National Bank for Agriculture and Rural Development – NABARD ) में असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पद पर कुल 115 वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 13 अप्रैल, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है - 

असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ए) - 100
आयु सीमा - 21 से 30 वर्ष (आयु की गणना 31 जनवरी 2016 से की जाएगी)
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री के साथ सीए/सीएस या एमबीए
वेतनमान-  17100-1000(11) - 28100-EB- 1000(4)- 32100-1100(1)-
33200 
सैलरी प्रति माह - 43,183 रुपये 

-------
मैनेजर (ग्रेड बी)  - 15
आयु सीमा - 25 से 35 वर्ष (आयु की गणना 31 जनवरी 2016 से की जाएगी)
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री के साथ सीए/सीएस या एमबीए
अनुभव: कम से कम तीन साल का अनुभव। इसकी गणना 31 जनवरी, 2016 से की जाएगी। 
वेतनमान-  21000-1000(9) - 30000-EB- 1000(2) - 32000-1100(4) -
36400
सैलरी प्रति माह - 54,970 रुपये 

चयन प्री लिखित ऑनलाइन टेस्ट, मेन लिखित ऑनलाइन टेस्ट और फिर इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

योग्यता, अनुभव और ऑनलाइन आवेदन संबंधी और अधिक जानकारी के लिए https://www.nabard.org पर लॉग इन करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Banking Jobs, Job In Banking, NABARD Job, NABARD Recruitment 2016, Assistant Manager Job, Manager Vacancy, बैंक में नौकरी, जॉब, सरकारी नौकरी, नाबार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com