हैदराबाद स्थित मिश्र धातु निगम लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) व डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर दो-दो वैकेंसी निकली हैं। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2016 है।
वेतनमान
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) का पेय स्केल- 16400-3%- 40500
सीटीसी (बेसिक, डीए, एचआरए व अन्य भत्ते आदि मिलाकर) - 6 से 13 लाख रुपये
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) का पेय स्केल- 20600-3%- 46500
सीटीसी (बेसिक, डीए, एचआरए व अन्य भत्ते आदि मिलाकर) - 7 से 15 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: दिल्ली डायलॉग कमीशन में कंसल्टेंट की जॉब, 1.55 लाख रुपये प्रतिमाह तक सैलरी
योग्यता
उम्मीदवार इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हो और मार्केटिंग मैनेजमेंट (बतौर इलेक्टिव) में उसने एमबीए भी किया हो।
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए दो वर्ष और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए 4 वर्ष के अनुभव की जरूरत है। अनुभव स्पेशल स्टील्स, सुपर एलोए, टाइटेनियम एंड स्पेशल मेटल प्रोडक्ट्स की फील्ड से जुड़ा हो।
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए 35 वर्ष है।
इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://www.midhani.gov.in पर लॉग इन करें।
यहां भी हैं अवसर: B.Sc वालों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकलीं 200 वैकेंसी, मिलेगा शानदार सैलरी पैकेज
यहां भी देखें: इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद पर निकलीं 110 वैकेंसी, 25 जनवरी तक करें आवेदन
वेतनमान
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) का पेय स्केल- 16400-3%- 40500
सीटीसी (बेसिक, डीए, एचआरए व अन्य भत्ते आदि मिलाकर) - 6 से 13 लाख रुपये
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) का पेय स्केल- 20600-3%- 46500
सीटीसी (बेसिक, डीए, एचआरए व अन्य भत्ते आदि मिलाकर) - 7 से 15 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: दिल्ली डायलॉग कमीशन में कंसल्टेंट की जॉब, 1.55 लाख रुपये प्रतिमाह तक सैलरी
योग्यता
उम्मीदवार इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हो और मार्केटिंग मैनेजमेंट (बतौर इलेक्टिव) में उसने एमबीए भी किया हो।
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए दो वर्ष और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए 4 वर्ष के अनुभव की जरूरत है। अनुभव स्पेशल स्टील्स, सुपर एलोए, टाइटेनियम एंड स्पेशल मेटल प्रोडक्ट्स की फील्ड से जुड़ा हो।
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए 35 वर्ष है।
इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://www.midhani.gov.in पर लॉग इन करें।
यहां भी हैं अवसर: B.Sc वालों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकलीं 200 वैकेंसी, मिलेगा शानदार सैलरी पैकेज
यहां भी देखें: इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पद पर निकलीं 110 वैकेंसी, 25 जनवरी तक करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Mishra Dhatu Nigam Limited Recruitment, Marketing Job, Govt Jobs, Mba Jobs, Graduate In Engineering, Job In Hyderabad, मिश्र धातु निगम लिमिटेड, असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मार्केटिंग