विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

मिश्र धातु निगम लिमिटेड में मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए जॉब, 15 लाख रुपये तक सैलरी

मिश्र धातु निगम लिमिटेड में मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए जॉब, 15 लाख रुपये तक सैलरी
हैदराबाद स्थित मिश्र धातु निगम लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) व डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के पद पर दो-दो वैकेंसी निकली हैं। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2016 है। 

वेतनमान 
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) का पेय स्केल-     16400-3%- 40500 
सीटीसी (बेसिक, डीए, एचआरए व अन्य भत्ते आदि मिलाकर) - 6 से 13 लाख रुपये 

डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग)  का पेय स्केल- 20600-3%- 46500 
सीटीसी (बेसिक, डीए, एचआरए व अन्य भत्ते आदि मिलाकर) - 7 से 15 लाख रुपये 

ये भी पढ़ें: दिल्ली डायलॉग कमीशन में कंसल्टेंट की जॉब, 1.55 लाख रुपये प्रतिमाह तक सैलरी

योग्यता 
उम्मीदवार इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हो और मार्केटिंग मैनेजमेंट (बतौर इलेक्टिव) में उसने एमबीए भी किया हो। 
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए दो वर्ष और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए 4 वर्ष के अनुभव की जरूरत है। अनुभव स्पेशल स्टील्स, सुपर एलोए, टाइटेनियम एंड स्पेशल मेटल प्रोडक्ट्स की फील्ड से जुड़ा हो। 

असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष और डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) के लिए 35 वर्ष है।

इच्छुक उम्मीदवार और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://www.midhani.gov.in पर लॉग इन करें। 

यहां भी हैं अवसर: B.Sc वालों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकलीं 200 वैकेंसी, मिलेगा शानदार सैलरी पैकेज

यहां भी देखें: इंडियन ऑयल में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्‍टेंट के पद पर निकलीं 110 वैकेंसी, 25 जनवरी तक करें आवेदन


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
मिश्र धातु निगम लिमिटेड में मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए जॉब, 15 लाख रुपये तक सैलरी
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com