विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

IIT खड़गपुर के MBA छात्रों का शानदार प्लेसमेंट, जानिए क्या रही औसत सैलरी

IIT खड़गपुर के MBA छात्रों का शानदार प्लेसमेंट, जानिए क्या रही औसत सैलरी
आईआईटी खड़गपुर
नई दिल्ली: एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय में आईआईटी खड़गपुर में विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के लगभग सभी छात्रों को औसतन 11 लाख रुपये के वेतन वाली नौकरी मिली है।

आईआईटी के अधिकारियों ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में 103 छात्रों में से 102 को प्लेसमेंट मिल गया। एक सप्ताह के भीतर प्लेसमेंट सत्र पूरा हो गया।

ये भी पढ़ें: भारत सरकार की पीएसयू RITES में मैनेजर पद पर इंजीनियरों के लिए वैकेंसी

अधिकारियों ने बताया कि औसत वेतन 11 लाख रुपये का रहा।

अधिकारियों ने बताया कि सर्वाधिक वेतन अब तक सालाना 20.47 लाख रुपये का दिया गया है। 70 फीसदी छात्रों को 11 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिला है।

यहां भी है अवसर: IGNTU में क्लर्क, असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, पीआरओ, ट्रांसलेटर समेत कई पदों पर भर्तियां
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com