विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2021

MAT PBT Admit Card 2021: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 6 मार्च को होगा एग्जाम

MAT PBT Admit Card 2021:  ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर MAT-PBT के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

MAT PBT Admit Card 2021: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 6 मार्च को होगा एग्जाम
MAT PBT Admit Card 2021: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं.
नई दिल्ली:

MAT PBT Admit Card 2021:  ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर MAT-PBT के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट पेपर-बेस्ड टेस्ट (MAT-PBT) के लिए पंजीकरण किया है, वे मैट एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

मैट परीक्षा पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह देश भर में नामित परीक्षा केंद्रों पर एक अखिल भारतीय परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है. 

MAT PBT 2021 Admit Card -- Direct Link

MAT 2021 की पात्रता परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न होंगे. MAT की अवधि 150 मिनट की होगी. MAT ऑफ़लाइन पेपर-आधारित मोड में 6 मार्च को आयोजित किया जाएगा.

MAT 2021 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

- सबसे पहले AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

- मैट 2021 एडमिट कार्ड के लिए दिए गए टैब पर क्लिक करें. 

- अब एप्लिकेशन पोर्टल पर लॉग इन करें.

-अब मैट 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.

- सभी जानकारी को सबमिट करें.

- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

MAT PBT परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए, उम्मीदवारों के बैचों को अलग-अलग रिपोर्टिंग समय अलॉट किया गया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com