Maharashtra HSC Result 2020 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास या एचएससी रिजल्ट 2020 (HSC Result 2020) जारी कर दिया है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास में कुल 90.66 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल सबसे ज्यादा साइंस स्ट्रीम में स्टूडेंट्स पास हुए हैं. साइंस स्ट्रीम में 96.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.27 फीसदी छात्र पास हुए हैं और आर्ट्स स्ट्रीम में 82.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वोकेशनल स्ट्रीम में पास प्रतिशत 86.07 है. इस साल महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में कुल 14,20,575 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 14,13,687 छात्र उपस्थित हुए. वहीं, इनमें से इस साल कुल 12,81712 छात्रों ने परीक्षा पास की है.
लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी
पिछले साल की तरह इस साल भी (Maharashtra HSC result 2020) लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.88 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.04 है.
टॉप 5 में शामिल ये जिले
कोंकण जिले का रिजल्ट इस साल सबसे बेहतर आया है. इस जिले में 95.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके बाद पुणे का पास प्रतिशत 92.5 फीसदी है और अमरावती का 92.9 फीसदी. कोल्हापुर का 92.42 फीसदी और नागपुर ने 91.65 फीसदी के साथ टॉप 5 में जगह बनाई है.
Maharashtra HSC Result 2020: ऐसे करें चेक
- स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब इस पेज पर पूछी गईं डिटेल्स डालें.
- स्टेप 4: सभी डिटेल्स को सबमिट करें और अगले पेज पर अपना एचएससी का रिजल्ट चेक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं