महाराष्ट्र : रफीक जकारिया वुमेंस कॉलेज परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर लगी रोक

कॉलेज में 3,000 से अधिक छात्राएं हैं और इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है.

महाराष्ट्र : रफीक जकारिया वुमेंस कॉलेज परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर लगी रोक

रफीक जकारिया वुमेंस कॉलेज परिसर में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक

खास बातें

  • महाराष्ट्र के एक कॉलेज में मोबाइन फोन इस्तेमाल करने पर रोक
  • डॉ. रफीक जकारिया वुमेंस कॉलेज ने लिया है फैसला
  • पढ़ाई पर छात्राओं का ध्यान केंद्रित करने के मकसद से लिया गया फैसला
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) शहर में महिलाओं के एक कॉलेज ने पढ़ाई पर छात्राओं का ध्यान केंद्रित करने के मकसद से अपने परिसर के भीतर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम ऐसे दौर में उठाया गया है जब मोबाइल फोन दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है और युवा सोशल मीडिया से चिपके रहते हैं. डॉ. रफीक जकारिया वुमेंस कॉलेज (Dr Rafiq Zakaria Women's College) के प्रधानाचार्य डॉ. मकदूम फारूकी (Dr Maqdoom Farooqui) ने बताया कि, ‘‘हम सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए उपाय तलाश रहे थे और हमने पाया कि अगर छात्राओं को कक्षाओं में मोबाइल फोन लाने की अनुमति न दी जाए तो वे पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर सकती हैं.''

CBSE Class 10: सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स ऐसे ला सकते हैं 90 से ज्यादा नंबर, जानिए टिप्स
 
इस कॉलेज में 3,000 से अधिक छात्राएं हैं और इसमें अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है. डॉ. फारूकी ने बताया कि 15 दिन पहले लगाए गए प्रतिबंध से छात्राओं को न केवल कक्षाओं में ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी बल्कि उनका अपने सहपाठियों से संवाद भी बेहतर होगा. उन्होंने बताया कि दूर दराज के स्थानों से आने वाली छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने के बाद अपना फोन जमा कराना होता है और उन्हें घर जाते समय फोन दिया जाता है.

Sainik School Result: सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. टी ए पैठणकर ने कहा, ‘‘शुरुआत में हमें भी फैसला प्रतिबंधात्मक लगा लेकिन अब छात्राएं अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा रही हैं और मुझे भरोसा है कि यह उनके परीक्षा परिणामों में भी दिखेगा.'' गोपनीयता की शर्त पर एक छात्रा ने कहा, ‘‘हम अपने आसपास की दुनिया को जान रहे हैं, अब हमारे पास पुस्तकालय में अखबार और पत्रिकाएं पढ़ने का अधिक समय रहता है.'' 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)