Maharashtra Board 12th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास (HSC Result) की परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी नहीं करेगा. दरअसल, कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के चलते बोर्ड अभी तक 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है. खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले ही यह संकेत दे दिया था कि महाराष्ट्र बोर्ड को 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम (Maharashtra HSC Result 2020) जारी करने में देरी हो सकती है.
बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षाएं पूरी कर ली थीं. हालांकि, 10वीं क्लास का ज्योग्राफी का एग्जाम रह गया था. लेकिन कोरोनावायरस महामारी से बिगड़े हालात को देखते हुए बोर्ड ने घोषणा की थी कि ज्योग्राफी का पेंडिंग एग्जाम अब आयोजित नहीं किया जाएगा, बल्कि स्टूडेंट्स को इंटरनल इवैल्यूएशन के आधार पर एवरेज नंबर दिए जाएंगे.
कुछ समय पहले ऐसी खबरें थीं कि महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 10 जून को जारी करेगा. हालांकि, बोर्ड की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी.
ऐसा था 2019 का रिजल्ट
पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट (HSC Result) 28 मई को जारी किया था, जिसमें 85.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस परीक्षा में 82.40 फीसदी लड़के सफल हुए थे, जबकि लड़कियों ने 90.25 फीसदी के साथ बाजी मार ली थी. पिछले साल 12वीं की आर्ट स्ट्रीम में 76.45 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. कॉमर्स में 88.28 फीसदी और साइंस में 92.60 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी.
बता दें कि महाराष्ट्र 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) रिजल्ट के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं