केरल लोक सेवा आयोग ने एलडीसी 2017 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल में भर्ती परीक्षा की तिथि और समय की पूरी जानकारी दी गई है. केरल पीएससी एलडीसी परीक्षा का युवाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है और वह इसके लिए कई सालों से तैयारी करते रहते हैं. पिछले वर्ष 500 वैकेंसी के लिए 4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इस बार केरल पीएससी एलडीसी परीक्षा 2017 राज्य भर में 17 जून, 1 जुलाई, 15 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 19 अगस्त और 26 को आयोजित होगी.
केरल पीएससी एलडीसी एग्जाम शेड्यूल जिलावार-
तिरुवनंतपुरम, मलापुरम: 17 जून, 2017 शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 बजे तक
कोल्लम, तिरुसर, कासरागोड: 1 जुलाई, 2017, शनिवार दोपहर 1.30 बजे से 3.15 बजे तक
इर्नाकुलम, कन्नूर: 15 जुलाई, 2017, शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
अलाप्पुझा, इदुक्की, कोझिकोड: 29 जुलाई 2017, शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
पथानाम्थित्ता, पलक्कड़: 19 अगस्त, 2017, शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
कोट्टायम, वायानाड: 26 अगस्त, 2017 शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
केरल पीएससी एलडीसी एग्जाम शेड्यूल जिलावार-
तिरुवनंतपुरम, मलापुरम: 17 जून, 2017 शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 बजे तक
कोल्लम, तिरुसर, कासरागोड: 1 जुलाई, 2017, शनिवार दोपहर 1.30 बजे से 3.15 बजे तक
इर्नाकुलम, कन्नूर: 15 जुलाई, 2017, शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
अलाप्पुझा, इदुक्की, कोझिकोड: 29 जुलाई 2017, शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
पथानाम्थित्ता, पलक्कड़: 19 अगस्त, 2017, शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
कोट्टायम, वायानाड: 26 अगस्त, 2017 शनिवार दोपहर 1.30 से 3.15 तक
और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं