Karnataka SSLC 2018 का रिजल्‍ट घोषित, 71.93 फीसदी छात्र हुए पास

कर्नाटक में SSLC एग्‍जाम में कुल 803188 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. दो छात्रों ने सौ प्रतिशत अंक (625 में से 625) प्राप्‍त किए और टॉपर्स बने हैं.

Karnataka SSLC 2018 का रिजल्‍ट घोषित, 71.93 फीसदी छात्र हुए पास

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र karresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड पहले 12 बजे परिणाम घोषित करने वाला था, लेकिन परिणाम समय से पहले ही जारी किया गया है.

BSE Odisha Class 10 : जारी किया गया रिजल्‍ट

रिर्पोट्स के अनुसा, बोर्ड एग्‍जाम में 71.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इससे पहले बोर्ड ने 30 अप्रैल, 2018 को 12वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी किया था. SSLC एग्‍जाम का आयोजन 6 अप्रैल 2018 को किया गया था.

पिछले साल की तुलना में इस वर्ष पास प्रतिशत 4 फीसदी अधिक रहा है. इस साल उडुपी जिला शीर्ष पर रहा, वहीं उत्तरा कन्नड़ ने दूसरे स्थान हासिल किया है. चिकादी जिला पास प्रतिशत के मामले में तीसरे नम्‍बर पर रहा है.

14 मई तक आ सकते हैं बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे, ऐसे करें चेक

कर्नाटक में SSLC एग्‍जाम में कुल 803188 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था. दो छात्रों ने सौ प्रतिशत अंक (625 में से 625) प्राप्‍त किए और टॉपर्स बने हैं. वहीं 8 छात्रों ने 625 में से 624 अंक हासिल किए हैं. वहीं 12 छात्रों ने 625 में से 623 रन पाए हैं.

UPSEE 2018 : प्रवेश परीक्षा संपन्न, जून के पहले सप्ताह में आएगा रिजल्ट 

चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण, शिक्षा मंत्री द्वारा परिणाम की घोषणा नहीं की गई बल्कि कर्नाटक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने इसे जारी किया है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com