Karnataka 1st PUC Result Declared: कर्नाटक एजुकेशन बोर्ड ने पीयूसी (PUC) के पहले वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर देख सकते हैं. इसी के साथ कर्नाटक बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने वाला दूसरा राज्य बोर्ड बन गया है. प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (PUC) या 11वीं क्लास का एग्जाम पास करने पर स्टूडेंट्स को 12वीं क्लास में प्रमोट किया जाता है. फरवरी में हुए इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार कर्नाटक फर्स्ट ईयर पीयूसी का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
Karnataka 1st PUC Result: रिजल्ट ऐसे कर सकते हैं चेक
पीयूसी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को करें फॉलो.
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in या pue.kar.nic.in पर लॉग इन करें.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें.
- अब आप अपना पीयूसी के फर्स्ट ईयर का रिजल्ट देख सकते हैं.
आमतौर पर कॉलेज अपने नोटिस बोर्ड पर ही PUC का रिजल्ट जारी करते हैं. लेकिन इस बार कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए कॉलेजों ने नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट जारी करने के बजाए वेबसाइट पर जारी किया है. बता दें कि PUC का रिजल्ट स्टूडेंट्स के रजिस्टर किए हुए मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. इसलिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं