विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2021

IAS बनने में गर्लफ्रेंड ने किया सपोर्ट, लड़के ने इंटरव्यू में ऐसे कहा 'थैंक्स'

ANI से बातचीत में कनिष्क कटारिया (Kanishak Kataria) ने कहा था, कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक क्षण है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं पहली रैंक हासिल करूंगा. मेरी सफलता के पीछे मैं चार लोगों को श्रय देना चाहता हूं, मेरे माता- पिता, मेरी बहन और मेरी गर्लफ्रेंड.

IAS बनने में गर्लफ्रेंड ने किया सपोर्ट, लड़के ने इंटरव्यू में ऐसे कहा 'थैंक्स'

7  फरवरी को रोज डे मनाने के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, ये दिन प्यार करने वालों के लिए काफी खास होता है. वहीं काफी कम लोग ऐसे होते हैं जो प्यार और करियर को एक साथ हैंडल कर अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं.

वेलेंटाइन डे के खास मौके पर आज हम बात कर रहे हैं 2019 के यूपीएससी टॉपर कनिष्क कटारिया की. जिन्होंने साबित कर दिखाया, अगर किसी खास का साथ हो तो आप कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं.

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की पढ़ाई करने वाले राजस्थान के कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी 2018 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. बता दें, उन्होंने कोरिया से लाखों रुपये के पैकेज को छोड़कर यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया था.

ANI से बातचीत में कनिष्क कटारिया (Kanishak Kataria) ने कहा था, कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक क्षण है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं पहली रैंक हासिल करूंगा. मेरी सफलता के पीछे मैं चार लोगों को श्रय देना चाहता हूं, मेरे माता- पिता, मेरी बहन और मेरी गर्लफ्रेंड.

कनिष्क कटारिया ने जब अपने इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया तो चारों ओर उनकी चर्चा होने लगी, क्योंकि कम ही लोग होते हैं जो सफलता हासिल करने पर अपने प्यार का शुक्रिया अदा करें.

कनिष्क ने बताया था, तैयारियों के दौरान मेरी गर्लफ्रेंड का काफी सपोर्ट मिला, वो जापान में हैं और मैं भारत में यूपीएससी की तैयारी कर कर रहा था. ऐसे में हमारा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप था, लेकिन दूर रहने के बावजूद भी मुझे उनका पूरा सपोर्ट मिलता रहा.

आपको बता दें, कनिष्क  के पिता भी IAS ऑफिसर हैं. यूपीएससी सिविल सेवा में टॉप करने के अलावा कनिष्‍क कटारिया ने ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन(JEE) भी क्रैक किया है. कनिष्‍क कटारिया ने इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) बॉम्बे से कंप्‍यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

यहां देखें कनिष्क कटारिया की पूरी मार्कशीट

रोल नंबर: 1133664
लिखित परीक्षा में कुल अंक: 942
पर्सनैलिटी टेस्ट में कुल अंक: 179
कुल अंक: 1121

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com