इतिहास में 9 जुलाई: आज ही के दिन हुआ था एक्टिंग और डायरेक्शन के 'गुरु' गुरु दत्त का जन्म

इतिहास में आज ही के दिन गुरु दत्त का जन्म हुआ था. गुरु दत्त ने हिंदी सिनेमा में एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

इतिहास में 9 जुलाई: आज ही के दिन हुआ था एक्टिंग और डायरेक्शन के 'गुरु' गुरु दत्त का जन्म

आज ही भारतीय एक्टर और डायरेक्टर गुरु दत्त का जन्म हुआ था.

खास बातें

  • इतिहास में आज ही के दिन गुरु दत्त का जन्म हुआ था.
  • आज ही भारतीय अभिनेता संजीव कुमार का जन्म हुआ था.
  • अर्जेटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की.
नई दिल्ली:

आज का दिन इतिहास के पन्नों में बहुत सी अच्छी और बुरी घटनाओं के साथ दर्ज है. इनमें कुछ भारतीय सिनेमा से जुड़ी हैं. दरअसल 1925 में आज ही के दिन एक्टिंग और डायरेक्शन के गुरु वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण उर्फ गुरु दत्त का जन्म हुआ था, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. हिंदी सिनेमा के एक और दिग्गज अदाकार संजीव कुमार का जन्म भी नौ जुलाई को ही हुआ था. अन्य घटनाओं की बात करें तो 9 जुलाई 1875 को बंबई में स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई और वर्ष 1816 में इसी दिन अर्जेटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की.

इतिहास में 5 जुलाई: 24 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था Amazon, जेफ बेजोस ने रखी थी नींव
 
9 जुलाई के नाम पर इतिहास में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है

1816: अर्जेटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की.

1819: सिलाई मशीन के आविष्‍कारक एलायस हाउ का जन्‍म.

1875: बंबई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना.

1925: भारतीय एक्टर और डायरेक्टर गुरु दत्त का जन्म.

1938: भारतीय अभिनेता संजीव कुमार का जन्म.

1991: दक्षिण अफ्रीका को ओलंपिक खेलों में दोबारा हिस्सा लेने की अनुमति मिली.

2002: ‘आर्गेनाइजेशन आफ़ अफ़्रीकन यूनिटी’ का नाम बदलकर ‘अफ्रीकन यूनियन’ किया गया.

2004: एशियाई विकास बैंक ने आतंकवाद से लड़ने हेतु अपने 42 सदस्य देशों के लिए कोष बनाया.

इतिहास में 2 जुलाई: आज के दिन हुई थी नवाब सिराजुद्दौला की हत्या, जिनके सामने अंग्रेजों ने टेक दिए थे घुटने

2011: सूडान एक जनमत संग्रह के बाद अलग देश बन गया, 98.83 फीसदी लोगों ने अलग देश के समर्थन में वोट किया.

(इनपुट- पीटीआई)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com