विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2018

इतिहास में 5 जुलाई: 24 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था Amazon, जेफ बेजोस ने रखी थी नींव

इतिहास में आज ही के दिन ही जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की स्थापना की.

इतिहास में 5 जुलाई: 24 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था Amazon, जेफ बेजोस ने रखी थी नींव
आज ही के दिन अमेजन की नींव रखी गई थी
नई दिल्ली: बीबीसी (BBC) के नाम से मशहूर ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन की खबरों की दुनिया में अपनी एक खास जगह है. बीबीसी से पहले समाचार बुलेटिन का प्रसारण पांच जुलाई को ही शुरू हुआ था. इतिहास की किताबों में पांच जुलाई के नाम पर एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम भी दर्ज है. दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की नींव आज ही के दिन पड़ी थी. अमेजन के नाम से दुनिया भर में अपना व्यवसाय चलाने वाली कंपनी की स्थापना वाशिंगटन में जेफ बेजोस ने पांच जुलाई 1994 को की थी.

इतिहास में 2 जुलाई: आज के दिन हुई थी नवाब सिराजुद्दौला की हत्या, जिनके सामने अंग्रेजों ने टेक दिए थे घुटने

पांच जुलाई की तारीख पर इतिहास में दर्ज कुछ अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है

1658: मुगल शासक औरंगजेब ने अपने बड़े भाई मुराद बख्श को बंदी बनाया.

1811: वेनेजुएला के सात प्रांतों ने स्पेन के शासन से स्वतंत्रता की घोषणा की.

1814: ओंटारिया के चिप्पेवा में अमेरिकियों ने ब्रिटेन और कनाडा की फौज को हराया.

1841: थॉमस कुक ने पहली ट्रैवल एजेंसी स्थापित की.

1865: ग्रेट ब्रिटेन ने वाहनों की गति की अधिकतम सीमा तय करने वाला दुनिया का पहला कानून बनाया.

1922: नीदरलैंड में पहली बार आम चुनाव हुए.

1935: फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने अमेरिका के नेशनल लेबर रिलेशंस कानून पर हस्ताक्षर किए.

1946: लुईस रीड ने पेरिस फैशन शो में पहली बार बिकिनी स्विम-सूट के डिजाइन पेश किए.

1950: नये कानून के तहत सभी यहूदियों को इस्राइल में रहने की अनुमति दी गयी.

1954: बीबीसी ने अपने पहले टीवी समाचार बुलेटिन का प्रसारण किया.

1954: हैदराबाद उच्च न्यायालय (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए संयुक्त रूप से) की स्थापना हुई.

इतिहास में 29 जून: आज ही के दिन एप्पल ने लॉन्‍च किया था अपना पहला आईफोन

1962: अल्जीरिया 132 साल के फ्रांसीसी शासन से आजाद हुआ.

1977: जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने तख्ता पलट कर देश के शासन पर कब्जा किया.

1994: जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की स्थापना की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com