जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन (JNU Winter Semester Registration) की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी है. यह दूसरी बार है, जब एक हफ्ते में रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है. इससे पहले इसकी तारीख पांच जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दी गयी थी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने रविवार को एक परिपत्र में कहा कि छात्र बिना किसी जुर्माना के 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
इससे पहले विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख पांच जनवरी तक थी. छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ महीनों से चल रहे प्रदर्शन के तहत छात्रों द्वारा सूचना और संचार सेवा (सीआईएस) प्रणाली को ठप किए जाने के बाद जेएनयू ने सोमवार को रजिस्ट्रेशन की तारीख 12 जनवरी तक बढाने की घोषणा की थी.
बता दें कि जेएनयू में 13 जनवरी यानी आज से कक्षाएं शुरू होनी है. जेएनयू प्रशासन ने शनिवार को कक्षाएं शुरू होने के संबंध में छात्रों को नोटिस जारी किया था. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को इसकी आधिकारिक जानकारी दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं