Jharkhand Class 10 and 12 Compartmental Results 2020: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, वे अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके अपने परिणाम चेक कर सकते हैं.
Jharkhand Class 10 and 12 Compartmental Results 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर 'Results of Compartmental Secondary examination 2020', या 'Result of Compartmental Intermediate examination 2020.' पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा.
- अब पूछी गई जानकारी भऱकर सबमिट कर दें.
- आपका कंपार्टमेंट का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आप अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
Jharkhand class 10th compartmental result 2020
Jharkhand class 12th Arts compartmental result 2020
Jharkhand class 12th Commerce compartmental result 2020
Jharkhand class 12th Science compartmental result 2020
JAC द्वारा कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 6 नवंबर से 13 नवंबर 2020 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 9 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित हुई थी. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 1,432 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं