JEE Main 2020: कल से शुरू होगी जेईई मेन परीक्षा, स्टूडेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान

JEE Main 2020 परीक्षा 6 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. मैथ और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट कम्प्यूटर आधारित होगा.

JEE Main 2020: कल से शुरू होगी जेईई मेन परीक्षा, स्टूडेंट्स इन 5 बातों का रखें ध्यान

JEE Main 2020 Exam: जेईई मेन परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है.

खास बातें

  • जेईई परीक्षा 6 जनवरी से शुरू होगी.
  • यह परीक्षा 9 जनवरी तक चलेगी.
  • परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी.
नई दिल्ली:

JEE Main 2020 परीक्षा 6 जनवरी से शुरू होने वाली है. यह परीक्षा 6 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगी. जईई मेन परीक्षा (JEE Main January 2020 Exam) 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी और 12.30 बजे दोपहर बाद समाप्त होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी और समाप्त शाम 5.30 बजे होगी. एनटीए (NTA) मैथ और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट कम्प्यूटर आधारित (CBT) कराएगा. जबकि ड्राइंग टेस्ट पेपर और पेंसिल से होगा. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करती है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो जनवरी और अप्रैल 2020 में महीने में दो बार आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवारों को B.E., B.Tech. B.Arch. and B. Plan programmes में प्रवेश मिलता है.
 

JEE Main 2020 एग्जाम के दिन ध्यान में रखें ये बातें


1. एग्जाम से पहले नए टॉपिक न पढ़ें. जो टॉपिक्स आप पहले पढ़ चुके हैं उनका अच्छे से रिवीजन करें. 

2. एग्जाम के समय पेपर में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर पेपर को हल करना शुरू करें.

3. एग्‍जाम हॉल में टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. किसी एक सवाल पर ज्‍यादा समय बर्बाद ना करें. अगर किसी सवाल के जवाब नहीं आ रहे हों तो उसे छोड़कर आगे बढ़ जाएं और लास्‍ट में समय बचने पर उन्‍हें सॉल्‍व करें

4. एग्जाम हॉल में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसे में एडमिट कार्ड ध्यान से रख लें. इसके साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो जैसी आवेदन के साथ लगाई गई हो और एक वैलिड आईडी प्रूफ भी साथ में रखें.

5. परीक्षा के दिन घर से जल्दी निकले और ए़डमिट कार्ड पर दिए गए समय पर पहुंचे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com