JEE Main 2020 September: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2020 के लिए पंजीकरण के आंकड़े जारी किए हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के सितंबर सत्र के लिए कुल 8,58,273 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है. आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर सत्र के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या में काफी गिरावट आई है. जेईई मेन 2020 जनवरी सत्र में 9,21,261 छात्रों ने केवल बीटेक के लिए ही पंजीकरण किया था. जबकि सितंबर सत्र के लिए बीटेक लिए रजिस्टर करने वाले छात्रों की संख्या 7,46,115 है.
जेईई मेन प्रवेश परीक्षा 224 भारतीय और 8 विदेशी शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जेईई मेन परीक्षा (JEE मेन 2020 Exam) 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. एनटीए (NTA) ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं.
JEE Main 2020: ये हैं रजिस्ट्रेशन के आंकड़े
- बीई / बीटेक : 7,46,115
- बी. आर्किटेक्चर : 13,609
- बी. प्लानिंग : 699
- बीटेक और और बी. आर्किटेक्चर : 53,520
- बीटेक और बी. प्लानिंग : 5,580
- बी. आर्किटेक्चर और बी. प्लानिंग : 2,777
- बीटेक, बी. आर्किटेक्चर और बी. प्लानिंग : 35,973
JEE Main 2020 Exam: इन दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान
- कोरोनावायरस की वजह से परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग और सैनिटाइजेशन में अधिक समय लग सकता है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं.
- एनटीए के डायरेक्टर विनीत जोशी के अनुसार, उम्मीदवारों को केंद्रों पर आने के लिए टाइम स्लॉट दिया जाएगा. उम्मीदवारों को दिए गए स्लॉट का पालन करके केवल अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना चाहिए.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पहचान प्रमाण पत्र के साथ अपना जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड दिखाना होगा. परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी तरह का बैग ले जाने की इजाज़त नहीं होगी.
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा.
- अटेंडेंस के दौरान उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उनके हस्ताक्षर और फोटो ठीक तरह से अटैच हों. अंगूठे के निशान भी ठीक तरह से लगा हो.
- रफ काम के लिए उम्मीदवारों को एक खाली पेपर और पेन / पेंसिल दी जाएगी. हालांकि, एग्जाम खत्म होने के बाद पेपर को इनविजिलेटर को वापस करना होता है. उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर भी रफ पेपर के टॉप पर लिखा होना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं