JEE Advanced Registrations: जेईई मेन 2024 यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा में बैठ सकते हैं. आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए इन्फॉर्मेशन ब्रॉशर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से शुरू होगी. उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि उम्मीदवारों के पास जेईई एडवांस 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 6 मई, 2024 तक भुगतान करने का विकल्प होगा.
JEE Advanced 2024 के लिए जेईई परीक्षा में पास होना ही नहीं बल्कि ये क्राइटेरिया भी जरूरी
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए छात्रों को 3200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 1600 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के स्टूडेंट को 1600 रुपये देने होंगे.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 17 मई से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 26 मई तक उपलब्ध रहेगा. सभी स्टूडेंट को तय तारीख तो परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे- पेपर 1 और पेपर 1. दोनों ही पेपर में छात्रों का उपस्थित होना अनिवार्य है. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए स्टूडेंट को तीन-तीन घंटे मिलेंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र के तीन अलग-अलग सेक्शन होंगे. जेईई एडवांस्ड के जरिए आईआईटी ( IITs) छात्रों को अंडरग्रेजुएट कोर्सों बैचलर, इंटिग्रेटेड मास्टर्स, इंजीनियरिंग में बैचलर मास्टर ड्यूल डिग्री, साइंस या आर्किटेक्चर में एडमिशन के लिए ऑफर देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं