विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2021

जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस महामारी के चलते 14 दिन के लिए बंद हुए स्कूल

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, जम्मू और कश्मीर सरकार ने कक्षा 9वीं तक के सभी स्कूलों को दो सप्ताह के लिए और कक्षा 10वीं से 12वीं तक के दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया है.

जम्मू-कश्मीर: कोरोना वायरस महामारी के चलते 14 दिन के लिए बंद हुए स्कूल
Education Result
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, जम्मू और कश्मीर सरकार ने कक्षा 9वीं तक के सभी स्कूलों को दो सप्ताह के लिए और कक्षा 10वीं से 12वीं तक के दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया है.

कश्मीर के सभी जिला मजिस्ट्रेटों से कहा गया है कि वे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड -19 मामलों के अचानक बढ़ने के बीच छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए भौतिक कक्षाओं के निलंबन और उनके क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने पर विचार करें.

पिछले कुछ दिनों में अनंतनाग, कुलगाम और बडगाम में विभिन्न जिलों में दर्जनों छात्रों और शिक्षकों द्वारा कोरोनोवायरस के परीक्षण के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने निर्देश जारी किया.

सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया, "जम्मू कश्मीर में सभी जिला मजिस्ट्रेट / जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष, अपने कार्यक्षेत्रों में शैक्षणिक गतिविधियों अर्थात भौतिक वर्गों या ऑनलाइन कक्षाओं की निरंतरता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एक कॉल करेंगे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: