भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) नए-नए कीर्तिमान रचता जा रहा है. मन में ख्याल आना लाजिमी है कि क्यों न आप भी इस प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा हों. इसरो में काम करना हर भारतीय छात्र का सपना होता है. आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी), त्रिवेंद्रम के जरिए बतौर इंजीनियर या साइंटिस्ट इसरो से जुड़ सकते हैं.
आईआईएसटी हर वर्ष 4 वर्षीय बीटेक और 5 वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स के लिए एडमिशन लेता है जिसमें साइंस साइड से 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. बीटेक और ड्यूल डिग्री कोर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इसरो के साथ काम करने का मौका मिलता है. अगर छात्र के 10 में से 7.5 सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) तभी इसरो में एंट्री पाना उसके संभव हो सकता है वरना नहीं.
भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएसटी में उपलब्ध कोर्स हैं -
4 वर्षीय बीटेक (एयरोस्पेस इंजीनियरिंग)
4 वर्षीय बीटेक (एवियोनिक्स)
5 वर्षीय ड्यूल डिग्री (बीटेक + एसएस /एमटेक)
ड्यूल डिग्री में बीटेक (इंजीनियरिंग फिजिक्स) के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान इनमें से किसी में स्पेशलाइजेशन करने का मौका मिलेगा -
1. एम.एस. (एस्ट्रोनोमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स)
2. एम.एस. (अर्थ सिस्टम साइंस)
3. एम.एस (सोलिड स्टेट फिजिक्स)
4. एम.टेक. (ऑप्शनल इंजीनियरिंग)
चौथे साल के अंत पर कोर्स से बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं है।
आईआईएसटी की एडमिशन रैंकिंग लिस्ट जेईई (मेन)-2017 ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार तय होगी. आपको बता दें हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में केरल स्थित आईआईएसटी को 8वें पायदान पर रखा गया है.
जेईई एडवांस 2017 21 मई, 2017 को आयोजित होगा.
आईआईएसटी एडमिशन 2017 की अहम तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मई, 2017 से शुरू होंगे और 12 जून, 2017 को खत्म होंगे.
एडमिशन काउंसलिंग की प्रक्रिया जून के चौथे हफ्ते में शुरू होंगे
एडमिशन बुलेटिन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iist.ac.in पर 30 अप्रैल, 2017 को प्रकाशित होगा.
आईआईएसटी हर वर्ष 4 वर्षीय बीटेक और 5 वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स के लिए एडमिशन लेता है जिसमें साइंस साइड से 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं. बीटेक और ड्यूल डिग्री कोर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इसरो के साथ काम करने का मौका मिलता है. अगर छात्र के 10 में से 7.5 सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) तभी इसरो में एंट्री पाना उसके संभव हो सकता है वरना नहीं.
भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएसटी में उपलब्ध कोर्स हैं -
4 वर्षीय बीटेक (एयरोस्पेस इंजीनियरिंग)
4 वर्षीय बीटेक (एवियोनिक्स)
5 वर्षीय ड्यूल डिग्री (बीटेक + एसएस /एमटेक)
ड्यूल डिग्री में बीटेक (इंजीनियरिंग फिजिक्स) के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान इनमें से किसी में स्पेशलाइजेशन करने का मौका मिलेगा -
1. एम.एस. (एस्ट्रोनोमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स)
2. एम.एस. (अर्थ सिस्टम साइंस)
3. एम.एस (सोलिड स्टेट फिजिक्स)
4. एम.टेक. (ऑप्शनल इंजीनियरिंग)
चौथे साल के अंत पर कोर्स से बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं है।
आईआईएसटी की एडमिशन रैंकिंग लिस्ट जेईई (मेन)-2017 ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार तय होगी. आपको बता दें हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में केरल स्थित आईआईएसटी को 8वें पायदान पर रखा गया है.
जेईई एडवांस 2017 21 मई, 2017 को आयोजित होगा.
आईआईएसटी एडमिशन 2017 की अहम तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 मई, 2017 से शुरू होंगे और 12 जून, 2017 को खत्म होंगे.
एडमिशन काउंसलिंग की प्रक्रिया जून के चौथे हफ्ते में शुरू होंगे
एडमिशन बुलेटिन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iist.ac.in पर 30 अप्रैल, 2017 को प्रकाशित होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Career In ISRO, IIST, IIST Admission 2017, Indian Institute Of Space Science And Technology (IIST), JEE Advance 2017, JEE Advance, Indian Space Research Organisation, इसरो, इसरो में करियर, आईआईएसटी, जेईई एडवांस 2017