जारी हुईं ISB PGP एडमिशन डेट्स, ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

जारी हुईं ISB PGP एडमिशन डेट्स, ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

नई दिल्ली:

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) एग्जामिनेशन की डेट्स के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिस के मुताबिक एग्जाम 2 साइकल्स (साइकल 1 और साइकल 2) में होगा. बयान में कहा गया है कि किसी भी साइकल में अप्लाई करने का एडमिशन पर कोई असर नहीं पडे़गा, लेकिन फिर भी साइकल 1 में अप्लाई करने से स्कॉलरशिप के चांसेंज बढ़ सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

- उम्मीदवार के पास GMAT, GRE स्कोर होना चाहिए.

- कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

एप्लीकेशन फीस
पहली बार अप्लाई करने वालों के लिए पीजीपी 2016-17 की एप्लीकेशन फीस 5,000 रुपए है, जबकि दोबारा अप्लाई करने वालों 2,500 रुपए देने होंगे.

ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के जरिए अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.isb.edu पर लॉग इन करना होगा.

- जो उम्मीदवार दोबारा अप्लाई कर रहे हैं उन्हें नया लॉगइन और पासवर्ड बनाना होगा.

- निर्धारित फॉर्मेट में सारी जानकारी फिल करे.

- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें.

- उम्मीदवारों को एप्लीकेशन प्रिंट आउट भी निकालना होगा, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.

साइकल 1 से जुड़ी अहम तारीखें
- एप्लीकेशन डेडलाइनः 15 अक्टूबर, 2016.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-1: 10 नवंबर, 2016.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-2: 5 दिसंबर, 2016.

साइकल 2 से जुड़ी अहम तारीखें
- एप्लीकेशन डेडलाइनः 15 जनवरी, 2017.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-1: 10 फरवरी, 2017.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-2: 5 मार्च, 2017.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com