विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2016

जारी हुईं ISB PGP एडमिशन डेट्स, ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

जारी हुईं ISB PGP एडमिशन डेट्स, ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
नई दिल्ली: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP) एग्जामिनेशन की डेट्स के लिए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिस के मुताबिक एग्जाम 2 साइकल्स (साइकल 1 और साइकल 2) में होगा. बयान में कहा गया है कि किसी भी साइकल में अप्लाई करने का एडमिशन पर कोई असर नहीं पडे़गा, लेकिन फिर भी साइकल 1 में अप्लाई करने से स्कॉलरशिप के चांसेंज बढ़ सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से बेचलर डिग्री होनी चाहिए.

- उम्मीदवार के पास GMAT, GRE स्कोर होना चाहिए.

- कम से कम दो साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

एप्लीकेशन फीस
पहली बार अप्लाई करने वालों के लिए पीजीपी 2016-17 की एप्लीकेशन फीस 5,000 रुपए है, जबकि दोबारा अप्लाई करने वालों 2,500 रुपए देने होंगे.

ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के जरिए अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.isb.edu पर लॉग इन करना होगा.

- जो उम्मीदवार दोबारा अप्लाई कर रहे हैं उन्हें नया लॉगइन और पासवर्ड बनाना होगा.

- निर्धारित फॉर्मेट में सारी जानकारी फिल करे.

- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें.

- उम्मीदवारों को एप्लीकेशन प्रिंट आउट भी निकालना होगा, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.

साइकल 1 से जुड़ी अहम तारीखें
- एप्लीकेशन डेडलाइनः 15 अक्टूबर, 2016.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-1: 10 नवंबर, 2016.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-2: 5 दिसंबर, 2016.

साइकल 2 से जुड़ी अहम तारीखें
- एप्लीकेशन डेडलाइनः 15 जनवरी, 2017.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-1: 10 फरवरी, 2017.
- एडमिशन ऑफर डिसीजन-2: 5 मार्च, 2017.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ISB PGP Admission Dates Released, ISB PGP Admission, ISB, Indian School Of Business, PGP Admission, ISB Off-campus Post Graduate Programme, Post Graduate, Post Graduate Admissions, पोस्ट ग्रेजुएट, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, आईएसबी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com