इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट एडमिट कार्ड (INI CET एडमिट कार्ड) जल्द ही कभी भी जारी किया जाएगा. INI CET परीक्षा का संचालन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से किया जा रहा है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जारी कर सकते हैं.
INI CET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को aiimsexams.org पर लॉगिन करना होगा. INI CET एडमिट कार्ड में INI CET रोल नंबर और INI CET 2021 परीक्षा केंद्रों सहित उम्मीदवारों के विवरण शामिल होंगे.
INI CET का आयोजन छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए किया जाता है. INI CET ने AIIMS, JIPMER, PGIMER और NIMHANS के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश परीक्षा का स्थान ले लिया है. INI CET जनवरी 2021 सत्र 20 नवंबर को INI CET 2021 केंद्रों पर निर्धारित मोड पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा.
INI CET 2021 Admit Card: कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
स्टेप 2- "INI CET 2021 Admit Card" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5- डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं